
Faridabad : सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक सड़क हादसे में छठीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने पहले छात्र को टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर चढ़ा दी, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान गांव मिर्जापुर निवासी 12 वर्षीय तरुण के रुप में हुई है। तरुण शुक्रवार देर शाम पैदल ही अपने घर से ट्यूशन के लिए जा रहा था, जैसे ही वह गांव के मेन रोड पर पहुंचा तो तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो कार ने तरुण को टक्कर मार दी।
जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई। तरुण के पिता राकेश कुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो में तीन-चार युवक सवार थे, जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। हादसे के तुरंत बाद वे गाड़ी स्पीड में भगा ले गए। इस दौरान एक युवक ने बाइक से उनका पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित नहीं रुके और फरार हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक तरुण के पिता राकेश शर्मा, जो एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं। राकेश ने बताया कि तरुण उनका सबसे छोटा बेटा था और गांव के स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो मेरठ निवासी एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि उसे चला रहा युवक नीमका गांव का रहना वाला है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और संदिग्धों की पहचान कर ली है।
आईएमटी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट शुक्रवार शाम हुआ। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, वहीं पीछे से एक बाइक चालक उनका पीछा करता भी नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा कि फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।