
फरीदाबाद : नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित जेसीबी चौक पर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रणवीर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
फरीदाबाद के गांव बदरौला निवासी अजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि वह शहर में टैंकर से पानी सप्लाई का काम करता है। इसके लिएउसने हाल में ही एक नया टैंकर लिया है। अजीत ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रैफिक पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल रणवीर उसके पानी के टैंकर को इंपाउंड करने की धमकी देकर आठ हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर सोमवार की शाम को पलवल के गांव हरफली के निवासी हेड कॉन्स्टेबल रणवीर को नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित जेसीबी चौक पर अजीत सिंह से रिश्वत लेते पकड़ लिया। मंगलवार को एसीबी ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।