फरीदाबाद: तस्करों ने की गौ-रक्षकों पर फायरिंग…4 गायों की मौत, आरोपी फरार

गौरक्षा दल ने एक बड़ी कार्रवाई में गौ-तस्करों से गायों को बचाया। आईएमटी चौक पर की गई कार्रवाई में एक कैंटर से कई गौवंश बरामद किए गए। इनमें से चार गौवंश मृत पाए गए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार गोरक्षा दल सदस्य पुनीत वशिष्ठ को सूचना मिली थी कि मथुरा से मेवात की ओर एक कैंटर में गौवंश ले जाए जा रहे हैं। टीम ने केएमपी यमुना हाईवे पर निगरानी शुरू की। एक संदिग्ध कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और रफ्तार बढ़ा दी। गोरक्षकों ने जब कैंटर का पीछा किया, तो तस्करों ने उन पर गोलियां चलाईं। कई किलोमीटर की दौड़ के बाद कैंटर दयालपुर रोड होते हुए आईएमटी चौक पहुंचा। तस्कर वाहन छोडक़र भाग निकले। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सभी बचाए गौवंशों को बल्लभगढ़ की ऊंचा गांव गोशाला में पहुंचाया गया। पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि ई-साक्षी एप के जरिए सूचना देने में परेशानी आई। उन्होंने प्रशासन से एप के बेहतर संचालन और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन