Faridabad : शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

Faridabad : भनकपुर गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में युवक की हत्या कर दी गई है। घटना में दो दोस्तों ने तीसरे साथी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना सेक्टर-58 से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल के गांव कारना के रहने वाले तीन दोस्त गुल्लू उर्फ दादा, योगेश और पवन शनिवार रात करीब 12 बजे ब्रेजा कार में बैठकर शराब पी रहे थे। जब वे गांव भनकपुर के जाट चौक से गुजर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर योगेश और पवन ने गुल्लू उर्फ दादा की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में 30 वर्षीय गुल्लू उर्फ दादा की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने चौक पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपिताें योगेश और पवन को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपिताें से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें