Faridabad : नेहरू कॉलोनी में दो पक्षों में झड़प, एक-दूसरे पर फेंके पत्थर, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Faridabad : फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी में सोमवार रात को एक बात को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने मंगलवार सुबह फिर से तूल पकड़ लिया। इस बार दोनों पक्ष सड़कों पर उतर आए और हिंसक झड़प के दौरान एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। बल प्रयोग कर उन्होंने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति को संभाला। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह के टकराव से बचा जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। आगे की जांच जारी है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़े : ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी…’ JNU में गूंजे नारे, गिरिराज सिंह बोले- ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का अड्डा बन गया



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें