
बॉलीवुड स्टार्स के बीच अफेयर्स होना एक आम बात है,कई बार फिल्म में एक्टिंग करते हुए हीरो हीरोइन एक दूसरे को दिल दे बैठते है. लेकिन ज़रूरी नहीं हर कहानी पूरी हो,कभी कभी दिल मिले बिना ही टूट जाते है, आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ कपल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी प्रेम कहानी सुर्खियों में भी आयी,और सगाई तक भी पहुंची ,लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की इनकी शादी नही हो पाई.और सगाई टूट गयी.
विवेक ने जो भी फिल्मे की ये उनकी वजह से काम और अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर ज़्यादा सुर्खियों में रहे है,आज हम आपको विवेक और गुलप्रीत के अफेयर के बारे में बताने जा रहे है. विवेक और गुरप्रीत एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और बात सगाई तक आ पहुंची थी मगर अचानक से दोनों अलग हो गए। लेकिन इनके अलग होने की वजह सामने नही आई.ये सलमान और ऐश्वर्या को लेकर भी काफी चर्चा में थे.
साजिद और गौहर की सगाई की बात तो दूर ज़्यादातर लोग उनके अफेयर के बारे में भी नहीं जानते है। साजिद हमेशा से खुद को सिंगल बताते रहे हैं।और गौहर ने भी कभी सगाई या अफेयर के बारे में कुछ बताया, लेकिन एक बार साजिद ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2003 में किसी से सगाई की थी। लेकिन ये रिश्ता आगे तक जा नहीं पाया। शायद वो मुझसे बोर हो गई थी।
अभिषेक बच्चन और करिश्मा की सगाई अमिताभ के बर्थडे के दिन धूमधान से की गई थी. खबर है की करिश्मा की माँ को ये रिश्ता पसंद नही था जिस वजह से करिश्मा ने ये सगाई तोड़ी थी. सगाई के कुछ समय बाद दोनों में कुछ अनबन हो गई और ये अलग हो गए.
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हमेशा ही अपने अफेयर्स की वजह से चर्चा में रहते थे,फिल्मो में साथ काम करते करते ये रवीना टंडन को भी दिल दे बैठे थे. बात सगाई और शादी तक जा पहुंची थी मगर कही से रवीना को अक्षय कुमार के दूसरे अफ़ेयर के बारे में पता चल गया और रवीना टंडन और अक्षय कुमार अलग हो गए।अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है.
करिश्मा को उपेन ने एक डांस रियलिटी शो पर प्रपोज किया था। वैसे इन दोनों की मुलाकात बिग बॉस शो के दौरान हुई थी।इन दोनों के बीच शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा। लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद हो गया और दोनों अलग हो गए।















