जुआ खेलने का विरोध करने वाले परिवार के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सादाबाद। थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा के मोहल्ला अंधीवाला में जुआ खेलने का विरोध करने पर एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
कुरसंडा निवासी मुन्नी देवी पत्नी मिश्रीलाल ने थाना सादाबाद पुलिस को तहरीर दे दी है। इस मामले की महिला से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर दोपहर की है उसके घर के निकट स्थित सरकारी जमीन पर गांव के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मना करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके पति और बेटा के साथ आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, वही इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें