परिवारीजनों ने एम्बुलेंस कर्मियो का जताया आभार

नवजात बच्चे के साथ परिजन

सुलतानपुर

प्रसव के लिये जिला अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस पर ही एक बेटे को जन्म दिया। एम्बुलेंस कर्मियो की सजगता से जच्चा व बच्चा दोनो के सुरक्षित होने पर परिवारीजनों ने उनका आभार जताया है।

बिकास खण्ड लम्भुआ अंतर्गत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एम्बुलेंस 102 के एमटी राम शंकर यादव व पायलट अंजनी कुमार तिवारी को शनिवार देर रात सूचना मिली कि गांव मलाकतुलापुर निवासी रोहित की पत्नी रोशनी देवी को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाना है। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मी पीडि़त महिला को लेकर लम्भुआ सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी रास्ते मे ही महिला को पीड़ा तेज हो गयी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी उमाशंकर तिवारी और पायलट सुजीत वर्मा ने पीडि़ता के साथ मौजूद महिलाओं की देखरेख में  चिकित्सक से मोबाइल पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव करवा दिया। प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया। एम्बुलेंस कर्मियो ने एहतियात के तौर पर प्रसूता व बिटिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने घर भेज दिया। जच्चा बच्चा के सुरक्षित घर पहुंचने से परिवारीजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। परिवारीजनों ने एम्बुलेंस कर्मियो का आभार जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन