
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1962, 1965, 1971 व 1999 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया। 70 यूपी बटालियन एनसीसी व आचार्य नेमी सागर जैन इंटर कॉलेज सरधना के तत्वावधान में सरधना के राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरधना क्षेत्र के 12 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कैडिट खुशी ने देशभक्ति पर आधारित वंदना की प्रस्तुति के साथ किया। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एनसीसी कैडेट्स ने प्रस्तुत किए। देश की सुरक्षा के लिए विभिन्न लड़ाइयों (युद्ध) में शहीद हुए शिवराज सिंह, मामचंद शर्मा, बलबीर, आसे, धर्म सिंह, विक्रम सिंह, धीरा, इकबाल सिंह, रामपाल सिंह, सेवाराम, दीपक कुमार व चंद्रपाल सिंह के परिवारों को 70 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष धवन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मन्नू कुमार, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह व एनसीसी अफसर कैप्टन मानिक चंद जैन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष धवन ने कहा, देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया, जिनके लाडलों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को सुरक्षित रखने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन मानिक चंद जैन ने किया। इस अवसर पर सूबेदार गौरीदत्त मुथप्पा, बिशंभर सिंह, उदय कांत, राजवीर राठी, पंकज कौशिक, यशवीर सिंह, अतुल गोयल, विभोर जैन, ज्ञान प्रकाश, संगीत सोम, निशांत, तुषार, मोहित त्यागी, प्रिंस चौहान, आयुषी, मीना, निशी आदि से उपस्थित रहें।










