
मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा के क्षेत्र गनी नगर निवासी शाहबुद्दीन की पत्नी शमीम जहां, गत 12 मई को किसी काम से कस्बा पाकबड़ा आई थी। तभी उसे पाकबड़ा के झंडे वाली सराय के रहने वाले नईम याकूब, एक तांत्रिक महिला के साथ दिखाई दिए। दोनों युवकों ने महिला शमीम जहां को बताया कि यह महिला तांत्रिक छोटी-मोटी हस्ती नहीं है। जितना सोना उसने पहना हुआ है, वह चंद मिनटों में भी इसी सोने को दुगना कर देंगी।
यह बात कहते हुए महिला तांत्रिक और दोनों आरोपी उसे साथ दिल्ली रोड स्थित पुराने मंदिर के पास ले गए, और सोना दुगना किए जाने की बात कहते हुए उसका सभी सोना उतरवा कर एक लाल पोटली में बांध दिया। और महिला तांत्रिक कुछ मंत्र जाप करने लगी। इसी दौरान तांत्रिक महिला ने उससे आंखें बंद करने को कहा। जैसे ही उसने आंखें बंद की, तांत्रिक महिला उसके सोने की पोटली सहित फरार हो गई। महिला को अब ठगी का एहसास हो चुका था।
उसने दोनों युवकों से इस बात की शिकायत पुलिस से किए जाने की बात कही। जिस पर दोनों युवकों ने कहा, “यह तुम्हारा और तांत्रिक महिला के बीच का मामला है,” यह कहते हुए सोना वापस लौटाने से साफ इंकार कर दिया। महिला के पास से गए सोने की कीमत लगभग 9 लाख रुपये की बताई जाती है। इंस्पेक्टर पाकबड़ा द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर, महिला तांत्रिक को अज्ञात में और दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर पाकबड़ा ने बताया कि जल्द ही इन दोनों युवकों के साथ-साथ तांत्रिक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की, जिससे साफ जाहिर है कि महिला बड़ी ठगी का शिकार हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा पहले दोनों आरोपी युवकों की तलाश में दवेश देने का काम शुरू कर दिया है।