
हरिद्वार : आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की पुलिस, सीआईयू रूड़की और एलआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने एक फर्जी सैन्य कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और 18 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस एवं इंटेलिजेंस विभाग आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उसका आर्मी परिसर में आने का वास्तविक उद्देश्य क्या था। कोतवाली रूड़की पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने एमईएस गेट के पास से संदिग्ध को दबोच लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकार रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई। उसने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश कर लेता था और वहां से सूचनाएं एकत्र करता था।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी में सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तथा 18 डेबिट कार्ड शामिल हैं।