फर्जी भर्ती का पर्दाफाश : यूपी स्वास्थ्य विभाग में उम्मीदवारों से वसूले गए 300-300 रुपए…इस तरह हो रहा था खेल

बस्ती : जिले में जालसाजी का नया खेल सामने आया है। इस बार जालसाजों ने बेरोज़गारों को निशाना बनाया है। इसके लिए जालसाजों ने बेहद शातिर तरीक़ा अपनाया। आइए जानते हैं कि किस तरह जालसाजों ने ठगी को अंजाम दिया।

कैसे हुई ठगी : स्वास्थ्य विभाग को एक अभ्यर्थी से सूचना मिली कि जिले में भर्ती आयोजित की गई है। इसमें बस्ती में 111 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके अलावा, गोंडा में 109, प्रतापगढ़ में 99, गाजीपुर में 120 और बलिया में 100 पदों पर फर्जी भर्ती निकाली गई है। जालसाजों ने ऑनलाइन इस भर्ती का एक लिंक वायरल किया। इसमें विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर और साक्षात्कार की तिथि 23 फरवरी 2026 बताई गई। लिंक के माध्यम से कई लोगों ने आवेदन कर दिया और युवाओं से आवेदन के लिए 300 रुपये फीस भी ली गई।

ऐसे खुली पोल : बस्ती जनपद की सोनी त्रिपाठी, निखिल समेत कई अभ्यर्थी निर्धारित 300 रुपये शुल्क जमा कर भर्ती का इंतजार कर रहे थे। इस बीच, इनमें से एक अभ्यर्थी ने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर इस संबंध में जानकारी मांगी। पता चला कि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी कोई भी भर्ती नहीं निकाली है। विभाग के अफसरों ने अभ्यर्थियों को बताया कि बहादुरपुर सीएचसी में एलटी का एक पद भरा जाना था, जिसके लिए ऑफ़लाइन आवेदन लिए जा चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा जिले में कोई भर्ती नहीं निकाली गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

फर्जी भर्ती में पदों और वेतनमान का जिक्र : अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि जिस लिंक के जरिए उन्होंने आवेदन किया, उसमें एलटी के 10, स्टाफ नर्स के 13, फार्मासिस्ट के 8, केयर टेकर के 9, वार्ड ब्वॉय के 15, सेल्स मैनेजर के 7, क्लर्क के 8, सिक्योरिटी गार्ड के 12, एंबुलेंस ड्राइवर के 10 और चपरासी के 7 पदों समेत कुल 111 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें सरकारी भर्ती की तरह बकायदा वेतनमान का भी जिक्र था। जालसाजों के झांसे में आकर अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन कर दिया और 300 रुपये फीस जमा कर दी।

सीएमओ बोले, विधिक कार्रवाई करेंगे : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए 111 पदों पर निकाली गई भर्ती पूरी तरह फर्जी है। जिले में कहीं और कोई पद रिक्त नहीं है। फर्जीवाड़े के संबंध में जांच कराई जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन से पहले यह जरूर जांचें : अगर आप किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो पहले संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर उस भर्ती की जानकारी जुटा लें। इसके अलावा अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन का भी सहारा ले सकते हैं। भर्ती की पुष्टि के लिए आप संबंधित विभाग से संपर्क करें। इसके बाद ही आवेदन करें। किसी के द्वारा भेजे गए लिंक पर तुरंत क्लिक करके आवेदन न करें, ताकि आप ठगी का शिकार न बनें।

यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें