क्षेत्राधिकारी से पीड़ित ने की शिकायत
भास्कर समाचार सेवा
छाता/मथुरा।। थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत हाईवे पर इस समय फर्जी फाइनेंस कर्मचारियों का बोलबाला है और दिनदहाड़े कभी किसी मोटरसाइकिल तो कभी किसी बाहन को लूट लेते हैं जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को की जाती है लेकिन फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती ऐसा ही मामला मिला आज केड़ी चौकी के अंतर्गत सेमरी पुल के पास का जहां पर एक टेंपो चालक से उसका टेंपो ही लूट लिया गया और उससे ₹10000 की मांग भी की गई जिसकी शिकायत लेकर वह पीड़ित आज क्षेत्राधिकारी से मिला और अपने लिए न्याय की गुहार लगाई पीड़ित राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव पैगांव से अपने टैंपू में सवारी लेकर वृंदावन के लिए मंगलवार को शाम करीब 3:30 बजे जा रहा था तभी उसके सामने हाईवे पर स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोगों ने उसके आगे गाड़ी अड़ा दी और उससे पूछताछ करने लगे उसने जब पूछा कि तुम कौन हो तो उन्होंने बताया कि वह बजाज कंपनी से फाइनेंसर है और इस टेंपो की किस्त बकाया है जबकि चालक राजू ने बताया कि उसके टैंपू पर कोई भी केस बकाया नहीं है फिर भी जबरदस्ती उसके टेंपो को बीच रास्ते से लूट कर ले गए उसके बदले में उससे ₹10000 की मांग भी की पैसे ना देने की वजह से तीर्थ से उसका टेंपो ही लूट कर ले गए 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पीड़ित ने परेशान होकर आज इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी से की और अपने लिए न्याय की मांग की।