फर्जी एयरफोर्स भर्ती रैकेट का पर्दाफाश : युवाओं को थमा दिए फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर, जांच में बड़ा खुलासा

शिमला : वायुसेना में भर्ती दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्टेट सीआईडी की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने लाखों रुपये वसूलने के बाद तीन युवाओं को दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय तक ले जाकर उन्हें झांसा दिया।

आरोपी ने युवाओं को मुख्यालय के बाहर पार्क में बैठाकर भर्ती प्रक्रिया का हवाला देते हुए उनसे विभिन्न फार्म भरवाए। इसके बाद कहा गया कि “आपका काम हो जाएगा”, और उन्हें वापस भेज दिया गया।

ठगी के शिकार युवाओं के परिजनों ने फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर और अन्य दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंपे हैं। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पीड़ितों के बैंक खातों से बड़ी रकम लेता था और हर बार भर्ती की फर्जी तारीख बताकर उन्हें भ्रमित करता था।

जब भी भर्ती की तारीख नजदीक आती, आरोपी बहाना बनाकर कहता कि “भर्ती रद्द हो गई है।” लगभग दो साल तक लगातार टालमटोल और झूठे आश्वासनों के बाद पीड़ित परिवारों को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू किए।

बताया गया है कि आरोपी ने केवल 80,000 रुपये वापस किए, जबकि शेष रकम लौटाने से वह लगातार बचता रहा। वर्ष 2022 से 2024 के बीच दो परिवारों से तीन युवाओं की भर्ती के लिए लगभग 11.5 लाख रुपये की ठगी की गई।

जांच आगे बढ़ने पर फर्जी भर्ती गिरोह के और सदस्य तथा ठगी के अन्य मामले सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें