आस्था और हरियाली: बहराइच में नवरात्रि के अवसर पर विधायक ने 9 प्रजाति के वृक्षों का किया रोपण

  • आस्था और हरियाली के तहत हुआ आयोजन

नानपारा/बहराइच l वन विभाग नानपारा रेंज में नवरात्री के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था के रूप में ‘ आस्था और हरियाली ‘ टैगलाइन के साथ शिवाला बाग मंदिर परिसर में शक्ति वाटिका की स्थापना विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के द्वारा की गयी l इस मौके पर विधायक ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।

वन विभाग की सराहनीय पहल देवी के 09 रूप के प्रतीक में वाटिका में 09 प्रजाति के कुल 30 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत श्री वीरेंद्र महराज, जिले के प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी राशिद जमील, वन क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री पीयूष गुप्ता, तथा अन्य मौजूद रहे।

वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता ने पत्रकारों को बताया की शक्ति वाटिका का उद्देश्य हरियाली बढ़ाने के साथ आस्था का सम्मान करना है, इस अवसर पर सभी श्रद्धालू से अनुरोध किया की वे एक एक पौधे को गोद लें और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाए।वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है जिसमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर