भारतीय संस्कृति की धरोहर होते है मेले-ठा.जयवीर सिंह

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। पर्यटन एवं सांस्कृतिक कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह द्वारा रविवार को पीडी जैन इंटर कॉलेज खेल प्रांगण में दैनिक समाचार पत्र के 33 वी वर्षगांठ पर एसकेएच न्यूज़ महोत्सव व शिल्पग्राम मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें मेले को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह के साथ पहुंची महापौर नूतन राठौर का उपवन समाचार पत्र की संपादक मिथिलेश शर्मा ने फूल बुके भेंट कर स्वागत किया। वही एसकेएच न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर व मेला आयोजक प्रशांत वरिष्ठ ने एसकेएच न्यूज़ चैनल की टीम के साथ कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को 52 किलों की फूलों की माला पहनाते हुए राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार सुनील वशिष्ठ ने चांदी का मुकुट व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी गदा भेंट कर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आई मशहूर डांसर आरडी एक्स डांस व सिंगर ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से अपनी एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज फिरोजाबाद से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के 33 वी वर्षगांठ पर आयोजित शिल्पग्राम मेले में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा इस तरह के आयोजन से दैनिक सच क्या है समाचार पत्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वही मेले के द्वारा भारतीय संस्कृति व भारतीय सभ्यता की परंपरा को मजबूत करने एवं तमाम कलाकारों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को विकसित कर जोड़ने के साथ इस तरह के मेले में सामाजिक तानाशाह को मजबूत व देश प्रदेश की तमाम जानकारियों व केन्द्र प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है। उन्होंने फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपना पहला कार्यकाल शुरू होते फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर करने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया। वही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिले में जब भी नाम परिवर्तन होंगे उसमें सबसे पहले फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर कर पर्यटन की दृष्टि से चंद्र नगर का ही नहीं बल्कि अटल बिहारी बाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर एवं जैन धर्म का धार्मिक क्षेत्र शौरीपुर बटेश्वर के साथ हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान शिव का मंदिर तीनों जगहों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्यक्रम बहुत जल्द सरकार की स्वीकृति मिलने पर शुरू कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi