झांसी में लुटेरों और पुलिस के बीच आमना-सामना, तीन बदमाश गोली लगने से घायल, दो ने किया सरेंडर

झांसी। जिले के उलदन थाना क्षेत्र में बीते दिनों दंपत्ति से हुई लूटकांड की वारदात का पुलिस ने गुरुवार को जोरदार अंदाज में पर्दाफाश कर दिया। स्वाट टीम, सर्विलांस व उलदन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में तीन बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गए, जबकि दो ने घबराकर मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

कैसे हुआ आमना-सामना

दरअसल, कुछ दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति से लूटपाट की थी। इस वारदात को झांसी पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसएसपी संतोष मूर्ति के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस और उलदन थाना पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गईं। गुरुवार सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने सीजारा रोड पर घेराबंदी कर दी। तभी पांच संदिग्ध बाइक सवार वहां से गुजरते दिखे। रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की।

तीन लुटेरे गोली लगने से घायल, दो ने किया सरेंडर

करीब दस मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैरों में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। पकड़े गए बदमाशों की पहचान ग्राम रेवन निवासी मुकेश, राजू और सुनील के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने दंपत्ति से लूट की वारदात कबूल की। वहीं, फायरिंग की दहशत और पुलिस के शिकंजे को देखते हुए बाकी दो लुटेरों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

असला और लूट का माल बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ की खबर जंगल में आग की तरह फैली। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ मऊरानीपुर समेत तमाम पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे और लूट के सामान की शिनाख्त कर सबूत जुटाए।

एसएसपी बोले — अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि झांसी पुलिस अपराधियों को हरगिज बख्शने वाली नहीं है। लूटकांड में शामिल सभी बदमाश पकड़ लिए गए हैं। जो भी अपराध करेगा, उसका हश्र यही होगा। पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

इलाके में दहशत, लोगों ने ली राहत की सांस

दिनदहाड़े मुठभेड़ और लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और लुटेरों को जल्द पकड़ने के लिए टीम को धन्यवाद कहा।

झांसी पुलिस की सख्ती का दिखा असर, अपराधियों में खौफ

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झांसी पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कस चुका है। लुटेरे अब या तो गोली खा रहे हैं या खुद सरेंडर कर रहे हैं। पुलिस का सख्त संदेश है – अपराध करोगे तो अंजाम भुगतोगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े