अमेरिका में F-35 फाइटर जेट क्रैश, कैलिफोर्निया में लेमूर नौसैनिक अड्डे के पास हुआ हादसा

F 35 Fighter Jet Crash : बुधवार शाम को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़ा हादसा हो गया, जब अमेरिकी नेवी का एक F-35 लड़ाकू विमान लेमूर नौसैनिक अड्डे (Naval Air Station Lemoore) के पास क्रैश हो गया। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुई।

अमेरिकी नौसेना के अनुसार, विमान में सवार पायलट ने समय रहते पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। नेवी द्वारा जारी प्रेस स्टेटमेंट में बताया गया कि यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 रफ रेडर्स का हिस्सा था। यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के रूप में कार्य करती है, जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देना है।

दुर्घटना का कारण और जांच

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस F-35 क्रैश की असल वजह क्या थी। अमेरिकी नौसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका की सैन्य तकनीक और सुरक्षा उपायों को लेकर पहले से ही कई सवाल उठते रहे हैं। F-35 को दुनिया के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है, ऐसे में इसका क्रैश होना निश्चित रूप से बड़े सवाल खड़े करता है।

लेमूर नौसैनिक अड्डे का स्थान

लेमूर नौसैनिक अड्डा अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है। यह फ्रेस्नो शहर से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में पड़ता है।

यह भी पढ़े : रूस में भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी, विस्फोट के बाद भी पर्यटकों ने रद्द नहीं किए टूर, सुनामी के खतरे से भी नहीं डरें लोग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल