आंखों में चोट, पसली फ्रैक्चर का शक-मादुरो की पत्नी की हालत ने अमेरिकी ऑपरेशन पर उठाए सवाल !

अमेरिका की एक अदालत में वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पेश किया गया, जहां दोनों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया। कोर्ट में पेशी के दौरान सिलिया फ्लोरेस की हालत बेहद खराब नजर आई। उनके चेहरे और सिर पर पट्टियां बंधी थीं और दाहिनी आंख पर चोट के गहरे निशान दिख रहे थे।

सिलिया फ्लोरेस के वकील मार्क डोनेली ने कोर्ट को बताया कि अपहरण के समय उनके क्लाइंट को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने आशंका जताई कि फ्लोरेस की एक या अधिक पसलियां टूट सकती हैं और उन्हें तत्काल मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। वकील ने मांग की कि फ्लोरेस के पूरे शरीर की एक्स-रे जांच कराई जाए, ताकि उनकी वास्तविक स्थिति सामने आ सके।

कोर्ट में मौजूद निकोलस मादुरो ने कोकीन तस्करी और हथियारों से जुड़े मामलों में खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “मैं एक शरीफ इंसान हूं और मेरे खिलाफ लगाए गए किसी भी आरोप में दोषी नहीं हूं।” मादुरो ने यह बयान स्पेनिश भाषा में दिया।

सुनवाई के दौरान दोनों बेहद तनाव में नजर आए। रिपोर्ट के अनुसार, सिलिया फ्लोरेस को बैठने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी, जबकि मादुरो खड़े होकर बयान देते रहे। मादुरो बार-बार अपनी पत्नी की ओर देखते रहे, जबकि फ्लोरेस अपेक्षाकृत शांत दिखाई दीं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 3 जनवरी 2026 को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में कार्रवाई कर मादुरो और उनकी पत्नी को उनके बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला और गिरफ्तार किया। इसके बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और अमेरिका पर अपहरण का आरोप लगाया।

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 मार्च 2025 तय की है। मादुरो के वकील बैरी पोलैक ने भी कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और उन्हें उचित इलाज की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें