भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद।यंग स्कॉलर अकादमी में 150 विद्यार्थियों का हुआ नेत्र परीक्षण
फिरोजाबाद। यंग स्कॉलर अकादमी मंे गुरूवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने नेत्र परीक्षण कराया। इस दौरान चिकित्सको ने छात्र-छात्राओ को नेत्र संबंधी विभिन्न जानकारी दी।
गुरूवार को यंग स्कॉलर अकादमी में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें एक-एक कर विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान निर्देशक डा. संजीव आहूजा ने बताया कि हमें अपनी आंखों की देखभाल जरूर करनी चाहिए। क्योंकि आंखे शरीर का सबसे कमजोर अंग होता है। अगर आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी दिख रही है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
आंखों को बार-बार साफ पानी से धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ डा. दीप्ती जैन दीपदृष्टि आई क्लीनिक जो बुधवार और रविवार को डा. एके आहूजा हॉस्पीटल में भी अपनी सेवाएं देती है। डा.दीप्ती जैन के निर्देशन मंे प्रातः 9.30 से 12 बजे तक विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण हुआ। इस दौरान 150 विद्यार्थियों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया। शिविर में निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।