
नई दिल्ली : भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को गौरवान्वित करते हुए मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV Fronx ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि लॉन्च के महज 25 महीनों में ही इस मॉडल की 1 लाख यूनिट्स विदेशों में एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं।
मारुति सुजुकी की यह SUV, जो आधुनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है, तेजी से विदेशी ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। खासतौर पर एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजारों में Fronx को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
कंपनी का बयान
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी टेकुची ने कहा,
Fronx की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफलता हमारे प्रॉडक्ट डिजाइन, तकनीक और विश्वसनीयता का प्रमाण है। हम ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड’ विजन के तहत आगे भी ग्लोबल मार्केट में मजबूती से अपनी मौजूदगी बनाए रखेंगे।”
युवाओं के बीच पसंदीदा
मारुति Fronx की बोल्ड स्टाइलिंग, टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स ने इसे खासतौर पर युवा खरीदारों के बीच पॉपुलर बना दिया है। यह SUV न केवल भारतीय सड़कों पर बल्कि विदेशी बाजारों में भी शानदार परफॉर्मेंस दे रही है।
मुख्य बातें
- 25 महीनों में 1 लाख यूनिट एक्सपोर्ट
- मेक इन इंडिया पहल को मिला बल
- MarutiFronxकी मांग दुनियाभर में तेजी से बढ़ी
- एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में लोकप्रिय
मारुति सुजुकी की यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। आने वाले समय में Fronx को और अधिक देशों में भेजे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।