
Pakistan Supreme Court Blast : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेसमेंट में जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विस्फोट सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैफेटेरिया में गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ है।
धमाका इतना तेज था कि पूरी इमारत हिल गई, और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत को हुए नुकसान को देखा जा सकता है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि अदालत परिसर की निचली मंजिलों में भी सुनाई दी। हादसे के बाद वकीलों और कर्मचारी को तुरंत इमारत से बाहर निकाला गया।
अधिकारियों का क्या कहना है?
इंस्टाग्राम पर इस घटना को लेकर इस्लामाबाद के महानिरीक्षक अली नासिर रिजवी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में गैस विस्फोट हुआ है, जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट तब हुआ जब तकनीशियन एयर कंडीशनिंग (एसी) संयंत्र के पास रखरखाव का काम कर रहे थे।
खैबर पख्तूनख्वाह में हुआ IED धमाका
इसी तरह, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में रविवार को एक भीषण IED धमाका हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हमला हंगू जिले में पुलिस काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले तेज कर दिए हैं। खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी ने इस हमले को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav : बिहार में राहुल गांधी आज फोड़ेंगे ‘हाइड्रोजन बम’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी पर बोलेंगे हमला














