
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम इलाके में बुधवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में विस्फाेट के बाद आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहात हाेने की अभी तक काेई खबर नहीं आयी है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रिहायशी इलाके से दूर अब्बास नगर रोड के पास खेतों के पास बनी एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। धमाके के बाद लगी आग दूर तक फैल गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया, जिसमें कर्मियाें काे काफी मशक्कत करनी पड़ी।
डीसीपी साउथ ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यह पाया गया कि कुछ ग्रामीण पराली जला रहे थे। हवा के चलते चिंगारी पटाखा फैक्टरी तक पहुंच गई और धमाके के साथ आग लग गई। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










