एक्शन मोड में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी महोबा को किया निलंबित

प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महोबा जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

राजेंद्र प्रसाद वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप था। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए नजर आए। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आबकारी मंत्री ने जिलाधिकारी महोबा से मामले की जांच करवाई।

जांच में वर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार के प्रति पूरी तरह सख्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें