सेवानिवृत्त हुए आबकारी निरीक्षक नरेंद्र देव मिश्रा, विभागीय सम्मान

बांदा। जनपद में तैनात आबकारी निरीक्षक नरेंद्र देव मिश्रा के सेवानिवृत्त होेने पर रविवार की शाम आबकारी कार्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान जहां सेवानिवृत्त आबकारी निरीक्षक श्री मिश्रा के कार्यकाल की सराहना करते हुए जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र यादव व आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी, संदीपनाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक माया समेत सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उपहार भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं उनके सरल स्वभाव के कायल रहे शराब कारोबारियों ने विदाई कार्यक्रम में हिस्सा लेकर श्री मिश्रा को विदाई दी और उनके कार्यकाल की खूब सराहना की। आबकारी गोदाम संचालक सुनील सिंह गौतम ने सेवानिवृत्त आबकारी निरीक्षक श्री मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और रामायण भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आदित्य तिवारी, गौरव रूसिया, विनोद पांडेय समेत आबकारी विभाग का पूरा स्टाफ शामिल रहा। विदाई कार्यक्रम के दौरान आबकारी निरीक्षक श्री मिश्रा भावुक हो उठे और उन्होंने नम आंखों के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई