बांदा में आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई: 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

  • होली को लेकर से आबकारी विभाग हुआ अलर्ट
  • टीम ने नष्ट किया 200 किलो महुआ लहन

बांदा। होली को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट मोड में आ गया। त्योहारी सीजन में अवैध शराब के निष्कर्षण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शासन व आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में आबकारी पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने बदौसा थाना क्षेत्र के बागै नदी कछार स्थित केवटनपुरवा व केवटरा में दबिश दी। दबिश के दौरान कछार के किनारे बसे लगभग दर्जन भर से अधिक घरों की सघन तलाशी ली गई।

साथ ही नदी किनारे खेतों झाड़ियों तथा अन्य जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जगहों से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही खेतों में प्लास्टिक के डिब्बों में दबाकर रखी गई लगभग 200 किलो महुआ लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। टीम बनाकर नियमित अंतराल पर लगातार दबिश कार्य होगा। इसका उद्देश्य होली व अन्य मौकों पर मिलावटी और अवैध कच्ची शराब की बिक्री रोकना है। छापामारी कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक बदौसा राम नारायण सरोज तथा आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी, प्रभात वर्धन, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई