
मथुरा। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण वैली के सामने NH-19 के एलएचएस पर बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान हरियाणा की ओर से आ रही सिलेटी रंग की हुंडई वरना कार को रोका गया, जिसमें अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। तलाशी में कार से 154 बोतल ओल्ड मोंक रम व 570 बोतल ट्रिपल वन रम कुल 724 बोतल (543 बीएल) अवैध मदिरा बरामद की गई।
मौके से अभियुक्त उत्तम कुमार निवासी ग्राम मदीना, थाना बहुअकबरपुर, जिला रोहतक, को गिरफ्तार किया गया। बरामद मदिरा गैर प्रांत में बिक्री हेतु अनुमन्य पाई गई, जिसे हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं में थाना जैत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹4.5 लाख बताया गया है।
यह भी पढ़े : US Syria Airstrikes : सीरिया में बड़ा अमेरिकी हमला, 70 से अधिक ISIS ठिकानों को किया तबाह, ट्रंप ने कहा- ले लिया बदला!










