हरिद्वार में डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों में बनाए परीक्षा केंद्र

हरिद्वार : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 21 सितंबर 2025 रविवार को एकल पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक हरिद्वार नगर में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए हरिद्वार नगर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूचीजारी कर दी गई हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पत्र के हवाले से नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु शहर के डेेेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भवन के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी तथा अनुचित साधन प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें