बुलंदशहर में पूर्व विधायक को पोर्न वीडियो कॉल कर मांगी रंगदारी

रंगदारी नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की दी चेतावनी

बुलन्दशहर में पूर्व विधायक को पोर्न वीडियो कॉलकर अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व विधायक ने तहरीर देकर बताया कि पोर्न वीडियो कॉल करने वालों ने उनसे फोन करके कहा कि आप की अश्लील वीडियो को वायरल कर देंगे नहीं तो हमारी डिमांड पूरी कर दीजिए। पूर्व विधायक ने जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर आरोपियों की पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता से रंगदारी भी मांगी गई जिसके बाद पूर्व विधायक ने शिकायत पुलिस में की और एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व विधायक के मुताबिक काल कनेक्ट होते ही व्हाट्सएप्प पर पोर्न वीडियो चलने लगीं कॉल काल डिस्कनेक्ट होने के फौरन बाद पूर्व विधायक के फोन पर पोर्न वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट भेजकर रकम मांगी। जिसके बाद
पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से शिकायत की। एसएसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर के बाद साइबर क्राइम को जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह
अनूपशहर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे लेकिन करारी हार हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें