सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं स्ट्रॉंगरूम, कॉरिडोर और प्रवेश मार्ग भी: डॉ. रावत
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जनपद के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों को भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी ईवीएम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गयी हैं उसे सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मतदान के बाद सभी ईवीएम को शिवडेल स्कूल में बनाए गए इलेक्शन कंट्रोल रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। कॉरिडोर और प्रवेश मार्ग भी सीसीटीवी की निगरानी में हैं। स्ट्रांग रूम को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर इन सब का फीड दिया गया है। यहां पर एक एलईडी भी लगाया गया है। जिसको सीसीटीवी कैमरा से कनेक्ट किया गया है और सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक अधिकारी की तैनाती की गयी है।