सब गोलमाल है : सरकारी विद्यालय में सब्जी खरीदारी के बिल में हुई गड़बड़ी, कहीं 10 तो कहीं 110 रुपए प्रति किलो आलू

  • संविलियन विद्यालय में सब्जी खरीददारी के बिल में हुई गड़बड़ी आई सामने

लखीमपुर खीरी। शिक्षा का मंदिर जहां पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है, बच्चों को संस्कार दिए जाते है लेकिन जब भ्रष्टाचार के दलदल में डूब जाए तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।

लखीमपुर विकासखंड का एक ऐसा स्कूल जहां पर वर्ष 2023 के फरवरी माह में दो अलग-अलग दुकानों से मध्याहन भोजन के लिए आलू खरीदे गए जिसमें एक जनरल स्टोर से 110 रुपए प्रति किलो का भुगतान किया गया वही 28 फरवरी 2023 को ही दूसरी दुकान से आलू खरीदा गया तो वहां पर 10 रुपए प्रति किलो मिला। वही इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही सामने नहीं आई।

इस भ्रष्टाचार का खुलासा नयागांव निवासी अनुज शुक्ला ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना से किया गया। अनुज शुक्ला बताते हैं कि संविलियन विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग वि. क्षे. लखीमपुर खीरी में 28 फरवरी 2023 को जय मां संतोषी जनरल स्टोर बेहजम रोड से 110 रुपए किलो आलू खरीदा गया जिसका भुगतान भी हो चुका है इतना ही नहीं इसी दुकान से हरी सब्जी ₹100 किलो खरीदी गई इसमें भी यह नहीं दर्शाया गया है हरी सब्जी कौन सी थी वही दूसरी दुकान रामू सब्जी विक्रेता फऱधान से उसी दिन खरीदी गई सब्जी में आलू का रेट ₹10 किलो और हरी सब्जी का रेट ₹15 किलो लिखा है। एक ही दिन दो दुकानों से खरीदी गई सब्जी के रेट यह बताने के लिए काफी है कि शिक्षा विभाग में सरकारी धन का बंदर बाट कैसे किया जा रहा है।

इस संबंध में बीएसए लखीमपुर खीरी प्रवीण तिवारी ने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है। रिपोर्ट मंगवाकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई