हर वार्ड होगा सैनिटाइज, नियमों का होगा कड़ाई से पालन

  • नगर आयुक्त अननुय झा ने निगम अधिकारियों के साथ की बैठक
  • कोविड के नए वेरियंट बीएफ – 7 के बढ़ते संक्रमण को लेकर निगम ने उठाया कदम

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा: कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अधिकारियों ने सर्तकता बरना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें हर एक वार्ड को सैनिटाइजेशन का कार्य कराए जाने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को हुई बैठक में कोविड-19 के नए वेरियंट बीएफ- 7 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा कहा है कि हर एक वार्ड को सैनिटाइज कराया जाएगा। व्यवसायिक क्षेत्रों में भी प्रतिष्ठान खुलने से पहले सैनीटेशन कराये जाने का कार्य कराया जाएगा। हाईपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथीन, मास्क एवं सैनीटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में भी कोविड प्रोटोकॉल का किया जायेगा। प्रत्येक रैन बसेरा पर मास्क, सैनीटाईजर एवं थर्मल स्केनर मौजूद रहेगा। रैन बसेरा पर आने वाले प्रत्येक असहाय व्यक्ति की भी थर्मल स्केनिंग होगी। रजिस्टर में एंट्री की जाएगी। रैन बसेरा में किसी भी असहाय व्यक्ति को कोविड जैसे लक्षण दिखायी देने पर उनके इलाज के लिए नोडल अधिकारी की भी जिम्मेदारी होगी। कोई व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोविड-19 के नये वेरियंट बीएफ – 7 की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के लिए अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त को नोडल नामित किया गया है। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनुनय झा, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे