ये खबर पढ़कर हर मां-बाप हमेशा रखे याद, 1 KISS ले सकता है बच्चों की जान !

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से एक 10 साल की लड़की की रहस्यमयी मौ’त का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां रहने वाली ब्रियोनी ने एक दिन अचानक खाना-पीना बंद कर दिया। उसे तेज बुखार चढ़ गया और उसके मुंह के अंदर अचानक दर्जनों छाले पड़ गए। बेटी की तबियत ज्यादा बिगड़ता देख उसकी मां उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर्स ने उसे छाले की दवाई देते हुए कहा कि एक हफ्ते बाद वो दोबारा आकर चेकअप आए, लेकिन घर पहुंचने के बाद लड़की जिंदा नहीं बची।

ब्रियोनी की घर पहुंचने के बाद और हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की रहस्यमयी मौ’त से उसका परिवार सदमे में आ गया। लेकिन उन्हें इस बड़ा झटका तब लगा जब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि बच्ची कि कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसकी मौ’त हो गई। पता चला कि उसके शरीर पर हर्प्स सिमप्लेक्स वायरस ने हमला किया था। ये वायरस उसके होंठ, जीभ और मसूड़ों में मौजूद था।

डॉक्टर्स ने बताया कि किसी हर्प्स पीड़ित व्यक्ति ने बच्ची को चूमा होगा, जिसकी वजह से ये वायरस उसके शरीर में प्रवेश कर गया और कमजोरी इम्यूनिटी की वजह से वायरस ने उसपर अटैक कर दिया, जिससे उसके कई ऑर्गन फेल हो गए। किसी को बच्चों ना चूमने दें : इस दुखद घटना से उबरने के बाद ब्रियोनी के पेरेंट्स ने दूसरे बच्चों के पेरेंट्स को सचेत करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कभी भी अपने छोटे बच्चों को ना तो खुद चूमें या किसी और को चूमने दें । अगर आप ऐसा करें भी तो ध्यान रखें कि आपका मुंह पूरी तरह साफ हो।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक चूमने के अलावा ये वायरस गंदे बर्तन और जूठी खानेपीने की चीजों से फैल सकता है। इसलिए बच्चों के मुंह से संपर्क में आने वाली हर चीज का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें