वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर होगी, पन्ना प्रमुख की नजर

पन्ना प्रमुखों की बैठक में जुटे लोग

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। बूथ संगठन को मजबूत करने के बाद अब वोटर लिस्ट के हर पन्ने के मतदाताओं से सीधा संपर्क बनाने के लिए सुलतानपुर विधानसभा के कटांवा शक्ति केन्द्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित हुआ। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनोद पाण्डे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्यों की भूमिका अहम होगी।

इस तरह औसतन हर दस घर व 60 मतदाताओं पर एक भाजपा कार्यकर्ता बतौर पन्ना प्रमुख के रुप में पार्टी की रीति-नीति को उन तक पहुंचाने के साथ ही पोलिंग बूथों पर उन्हें ले जाने की जिम्मेदारी निभाएंगा। उन्होंने कहा कि कटांवा शक्ति केन्द्र के 98 पन्ना प्रमुख 4 बूथों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए 27 फरवरी तक निरन्तर मतदाताओं से संपर्क व संवाद स्थापित करेगें और पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इस मौके पर मंडल महामंत्री गोविंद तिवारी, शक्ति केन्द्र संयोजक अनुपम सिंह, बूथ अध्यक्ष शिवम सिंह, अरविंद तिवारी, राजेश बहादुर सिंह, विजय दीक्षित, अवध कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन