गांवों में हर घर जल दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित

शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी, किसी ने नल को पहनाई फूलमाला, किसी ने किया तिलक

बदायूँ। दीवाली से पहले ही ज़िले के नगला शर्की गांव दीयों की रोशनी में नहा उठा । ग्रामीणों ने दीये जलाकर घर तक पानी सप्लाई शुरु होने का जश्न मनाया। वर्षों से साफ पानी का संकट झेल रहे ग्रामीण परिवारों में दीवाली स्वच्छ पेयजल का बड़ा तोहफा लेकर आई। हर घर जल के तहत घोषित हो चुके गांव में दीये झिलमिलाने लगे।
जनपद के नगला शर्की गांव में हर घर जल दीपोत्सव आयोजित किया गया। लोग अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाएं और मिठाई बांटी तो बच्चों ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर-घर से शुरू हुआ दीयों के रोशन होने का यह सिलसिला पंचायत भवनों, प्राथमिक स्कूलों, सामुदयिक भवनों तक दिखा। ग्रामीणों की इस खुशी को यादगार बनाने में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों समेत गांव-गांव कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं और प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी। स्वयंसेवी संस्थाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई। पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई, किसी ने नल के टैप को फूल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कई घरों में नल टैप की आरती भी उतारी गई। लोगों ने इस अवसर पर पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें