
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक युवती ने शादी के महज तीन महीने बाद अपने पति को छोड़ दिया और अपने पहले प्रेमी से विवाह रचाने के लिए खुद बारात लेकर उसके घर पहुंच गई।
क्या है पूरा मामला?
मामला जौनपुर जिले के तेजीबाजार क्षेत्र के भटौली गांव का है। गांव निवासी बनवारी लाल गौतम के बेटे अजय कुमार गौतम का खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा पिलकिछा गांव की रहने वाली शिवकुमारी से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि अजय की बहन की शादी शिवकुमारी के गांव में हुई थी, जिसके चलते अजय का वहां आना-जाना होता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ गया।
जब प्रेम को ठुकराया गया
शिवकुमारी और अजय ने शादी का इरादा जताया, लेकिन लड़की के परिवारवालों ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कुछ ही समय पहले, शिवकुमारी की शादी किसी और युवक से कर दी गई। लेकिन शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी अजय को भूल नहीं पाई।
मायके लौटकर लिया बड़ा फैसला
शादी के तीन महीने बाद ही शिवकुमारी अपने ससुराल से मायके लौट आई और अजय से दोबारा संपर्क किया। इस बार उसने अपने परिजनों को अपनी बात समझाई। जब लड़की के परिवार ने अजय से शादी की मंजूरी दे दी, तो लड़के के परिवार ने बारात ले जाने से इनकार कर दिया।
प्रेमिका बनी दुल्हनिया, खुद पहुंची बारात लेकर
लड़के वालों की अनिच्छा के बावजूद शिवकुमारी ने एक साहसी कदम उठाया। वह अपने परिवार और रिश्तेदारों को साथ लेकर खुद बारात बनकर अजय के घर पहुंच गई। वहां पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने विवाह किया और अपने प्रेम को सामाजिक मान्यता दिलाई।
बनी चर्चा का विषय
यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग इसे प्रेम की सच्ची जीत और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ लोग सामाजिक परंपराओं के खिलाफ बताया जा रहा है। लेकिन शिवकुमारी और अजय ने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को एक नई पहचान दी।
यह भी पढ़ें: ब्लैक आउट में ब्लाइंड मर्डर : प्लास्टिक बोरी में डाला महिला का शव, कलेक्ट्रेट के पास फेंका