पुलिस पर फूटा किन्नरों का गुस्सा : कार्रवाई न होने से नाराज, थाने का किया घेराव

  • किन्नरों ने लगाया मारपीट व लूटपाट का आरोप

फतेहपुर । किन्नरों के दो गुटों में आपस में मारपीट हो गई। एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट व नकदी छीनने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर निवासी फूलन बाई गुरु इकबाल बाई ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साथी किन्नर चंदा देवी, अंजली, ढोलक मास्टर भगत भास्कर, ड्राइवर फैयाज के साथ बहरामपुर रेलवे पुल के नीचे स्थित मैरिज हाल से शुभ नेक लेकर वापस आ रहे थे।

जैसे ही बहरामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तो एक दूसरे गुट के किन्नरो ने इनकी बोलेरो गाड़ी के आगे अपनी तीन गाड़ियां लगा दी और गाड़ी रोककर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए 25 हजार नगदी व गहने छीन ले गए। घटना के बाद सभी किन्नर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। कार्रवाई न होने पर किन्नरों ने अपने समूह के किन्नरों को बुलाकर थाने में घुसकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

किन्नरों ने बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग लखनऊ जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सीमा बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हुई है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर