
Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सैफई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में हिरण को लेकर जा रहे कथा वाचक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरण को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला वन अधिकारी विकास नायक ने रविवार काे वन विभाग काे सूचना मिली की सैफई पुलिस टीम ने चेकिंग के दाैरान कथावाचक की कार से एक हिरण काे बरामद किया है। इस जानकारी पर वन विभाग की टीम माैके पर पहुंची और हिरण को कब्जे में ले लिया। वहीं हिरासत में लिए गए कथावाचक से पूछताछ की गई। पकड़े गए कथावाचन ने अपना नाम मध्य प्रदेश के भिंड निवासी अभिलाख शास्त्री बताया है।
उन्होंने पुलिस काे बताया है कि वह अपनी कार में बैठकर भिंड से अलीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक हिरण दिखाई पड़ा, जिसे कुछ कुत्ते घेरकर परेशान कर रहे थे। कुत्तों से बचाने के लिए उन्होंने हिरण को अपनी कार में बैठा लिया और आगे जाकर पुलिस की सुपुर्दगी में देने की बात कही है।
अब पुलिस और वन विभाग की टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या कथावाचक सच बोल रहे हैं या फिर वह हिरण की तस्करी करने के इरादे से लेकर जा रहे थे। जांच में दोषी पाए जाने पर कथावाचक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।