
- मिशन शक्ति के तहत जन चौपाल आयेजित, बेटियों को बताए गए कानूनी अधिकार
Etah : सदस्य राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 19 नबम्बर को तहसील सदर एटा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें महिला संबंधी अपराधों से संबंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 10 शिकायतों का समाधान तत्काल कर दिया गया। बाकी शिकायतों में संबंधित अधिकारियों को शिकायतें प्रेषित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जन चौपाल’ का आयोजन पुष्पा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया, चौपाल का उद्घाटन सदस्य द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात रानी लक्ष्मी बाई को पुष्पांजलि देकर उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक जागृति चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस दौरान बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा के प्रकार तथा भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया। सदस्य महोदया द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, प्रतियोगिता, रानी लक्ष्मी बाई को समर्पित ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, सीओ संजय सिंह, तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय, सत्वेंद्र सिंह, एचईडब्लू से अंकिता सक्सेना, पूजा मिश्रा, रिचा यादव एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।










