
Aliganj, Etah : थाना व कस्बा जैथरा में सोमवार को भैंस के लिए चारा लेने गई महिला की भूसे के ढेर में दबकर मौत हो गई। वहीं, किसी को जानकारी न होने के चलते महिला भूसे के ढेर में लगभग 2 घंटे तक दबी रही। जब तलाश की गई तब जाकर जानकारी हो सकी।
कस्बा व थाना जैथरा के मोहल्ला सूर्यनगर निवासी 45 वर्षीय मीना पत्नी ओम सागर घर में रखे भूसे के ढेर से पशुओं के लिए भूसा लेने गई थी। भूसा निकालते समय भूसे का बड़ा ढेर महिला के ऊपर गिर गया, जिसमें वह लगभग 2 घंटे तक दबी रही। मीना की पुत्री अंजली ने जब अपनी मां को इधर-उधर ढूंढा लेकिन कहीं दिखाई नहीं पड़ी। जब उसने भूसे के ढेर को बिखरा हुआ देखा और भूसा हटाया तो अपनी मां को भूसे के ढेर में दबा हुआ पाया। अंजली की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने भूसे के ढेर से अंजली की मां को निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उक्त महिला को चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू










