
Etah : अलीगंज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत अलीगंज नवीन तहसील सभागार में मतदाता मैपिंग से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन उपनिर्वाचन अधिकारी जगमोहन गुप्ता एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकृत अधिकारी की देखरेख में किया गया।
इस शिविर में उन मतदाताओं को आमंत्रित किया गया, जिनकी मैपिंग अब तक नहीं हो सकी थी अथवा जिन्हें मैपिंग संबंधी नोटिस जारी किया गया था। तहसील सभागार में उपस्थित मतदाताओं के प्रकरणों का मौके पर ही परीक्षण कर समाधान किया गया।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम न होने या मैपिंग में तकनीकी अड़चनों के कारण जिन मतदाताओं की पहचान स्थापित नहीं हो पा रही थी, उन्हें उनके माता-पिता व दादा-दादी के माध्यम से पहचान स्थापित करने का अवसर दिया गया। इसके लिए पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मैपिंग की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
यह अभियान बुधवार से तहसील सभागार में प्रारंभ किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 900 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें से 250 मतदाताओं के मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष मतदाताओं को आगामी तिथियों पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर दिया जाएगा।
चुनाव संबंधित अधिकारियों ने सभी संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर तहसील सभागार में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित कराएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार हिमांशु पांडे, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, ईओ कृष्णकांत, सुपरवाइजर संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बर्थडे गर्ल के सामने न्यूड हो गए डीएसपी व दारोगा, फिर युवती ने 12 पुलिसकर्मियों को फंसाया, मोबाइल से खुला राज










