Etah : एसआईआर के तहत तहसील परिसर में हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक

  • सुपरवाइजर एवं बीएलओ को दो चरणों में किया गया प्रशिक्षित

Etah : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर एसआईआर की तैयारी के संबंध में अलीगंज तहसील सभागार में समस्त एआरओ और बीएलओ के साथ एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि विधानसभा 103 अलीगंज में 349671 मतदाता सामिल है जिनमें पुरुष व महिलाएं एवं नए मतदाता शामिल है। 30 अक्टूबर को अलीगंज नवीन तहसील सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।

एसडीएम ने अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर तैनात बीएलओ सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के बीएलओ मतदाता के घर-घर जाकर गणना कर प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार, बीडीओ शिव शंकर शर्मा, बीडीओ जैथरा एवं क्षेत्र के समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें