
Jalesar, Etah : तहसील क्षेत्र के गाँव नगला गोपाल में रसूखदार द्वारा नाली का पानी रोक दिए जाने से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रोके गए नाली के पानी को तत्काल खुलवाने की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला गोपाल, मजरा बलेसरा के ग्रामीणों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के मौजा बलेसरा में गाटा संख्या 245, रकवा 0.093 हेक्टेयर है, जो भू-अभिलेखों में आबादी के रूप में दर्ज है और जिसमें पूरे गाँव का पानी हमेशा से बहता आया है। आरोप है कि रामअवतार पुत्र मुलायम सिंह ने अपनी दबंगई और गुंडागर्दी के बल पर जेसीबी से मिट्टी डालकर गाँव के पानी का मार्ग बंद कर दिया है, जिससे गाँव की नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को मौके पर पुलिस बल के साथ भेजकर दबंग व्यक्ति द्वारा बंद की गई नाली को तुरंत खुलवाने हेतु आदेश जारी किए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान ग्रीशपाल सिंह, संजीव यादव, शीलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, अर्वेश कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, चंद्र पाल, दुर्गेश, राजीव कुमार, विकास, संदीप कुमार, राम ओतार, बृज वीर सिंह, जयपाल, प्रेमपाल, महिपाल, रामवीर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










