
- प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा स्थापित किए जाने पर ग्रामीण हुए शांत
Jalesa, Etah : मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखतरा में पुलिस प्रशासन द्वारा हनुमान जी की नई प्रतिमा की प्रतिष्ठा कराई जानी थी, लेकिन इससे पूर्व अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा गांव की फिजा बिगाड़ने के लिए एक और दुस्साहस को अंजाम दे दिया गया। सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने हनुमान जी की खंडित मूर्ति को पुनः पूरी तरह से खंडित कर दिया, जिससे ग्रामीणों में एक बार फिर आक्रोश पनप गया।
घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
घटना की सूचना पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा तत्काल नई मूर्ति की स्थापना की मांग पर अड़े रहे।
मंगलवार सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने गांव के कानऊ मोड़ रोड स्थित हनुमान जी मंदिर में मूर्ति को खंडित अवस्था में देखा, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। सैकड़ों लोग मंदिर पर एकत्रित हो गए। 35 वर्ष पुरानी हनुमान जी की मूर्ति को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। प्रशासन और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं सीओ ने ग्रामीणों को घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाया, साथ ही मंगलवार को ही मंदिर में नई मूर्ति मंगवाकर स्थापित कराए जाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम, सीओ एवं कोतवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंदिर में हनुमान जी की नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है। गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है तथा अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है।















