Etah : शराब पार्टी करने वाले युवक के घर बिजली चोरी पकड़ी, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, मुकदमा दर्ज

Jalesar, Etah : विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने जलेसर क्षेत्र में छापेमारी कर एक सप्ताह पहले बेरनी स्थित बिजलीघर पर शराब पार्टी करने वाले तथाकथित किसान नेता के घर बिजली चोरी पकड़ी। आरोपी, जो आए दिन विद्युत विभाग की खामियों की शिकायत करते रहते थे, इस बार विद्युत निगम के स्टिंग ऑपरेशन में खुद ही फंस गए।

विजिलेंस टीम के अनुसार, छापेमारी के दौरान किसान नेता ने टीम को धरना प्रदर्शन की धमकी भी दी, लेकिन टीम ने किसी दबाव के बिना लखन यादव के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगवाई में लखन यादव पुत्र दिनेश यादव के मकान पर छापेमारी की गई। मौके पर अवैध केबल लगाकर 1695 वाट विद्युत का उपयोग करते पाया गया। संयोजन सम्बन्धी प्रपत्र भी प्रस्तुत नहीं किए गए।

यह कार्य भा०वि०अधि० 2003 की धारा 135 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। टीम ने मौके की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। हालांकि, जनाक्रोश के कारण मौके पर प्रयोग होने वाली केबिल को कब्जे में नहीं लिया जा सका। मुकदमा प्रवर्तन दल के अवर अभियंता प्रहलाद सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

इस अवसर पर प्रवर्तन दल में अवर अभियंता प्रहलाद सिंह, उप खंड अधिकारी अजीत उपाध्याय, अवर अभियंता जलेसर विवेक भारती, अवर अभियंता बेरनी जितेन्द्र कुमार पटेल, शैलेन्द्र कुमार प्रभारी उपनिरीक्षक, आरक्षी टिंकू कुमार, योगेश कुमार, फारिद, सुनील कुमार और बृजेश कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें