Etah : अज्ञात चोरों ने एक्सपेलर गोदाम से की हजारों की चोरी

Aliganj, Etah : कस्बा अलीगंज में स्थित मोहल्ला टपकन टोला निवासी छोटू उर्फ मुस्तकीम पुत्र सलाम तुल्ला का कोट रोड पर स्थित एक्सपेलर से गत रात्रि अज्ञात चोरों ने सरसों की बोरी और तेल, कांटा एवं नगदी चुरा ली। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह एक्सपेलर मालिक अपने एक्सपेलर पर पहुंचे। उन्होंने घटना का खुलासा कराए जाने की मांग थाना कोतवाली पुलिस से की है।

अलीगंज के ग्राम कोट रोड स्थित बीती रात अज्ञात चोरों ने एक्सपेलर से 12 बोरी सरसों, एक कुंटल 40 किलो सरसों का तेल, एक कांटा एव लगभग 4000/ की नगदी दुकान से चोरी कर लिए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकान मालिक छोटू उर्फ मुस्तकीम अपनी दुकान पर पहुंचा। दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान में अज्ञात चोर पीछे का जंगला काटकर घुसे हैं। दुकान में यह दूसरी वारदात बताई गई है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। कोतवाली पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें