Etah : ट्रक टेंपो भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

Etah : उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में आज शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। यह सभी लोग एटा से टेंपो में सवार होकर शादी कार्यक्रम में भाग लेने फर्रुखाबाद जा रहे थे।

एटा जनपद के थाना क्षेत्र मलावन अंतर्गत जीटी रोड स्थित आसपुर टोल प्लाजा के निकट सुबह करीब 5 बजे तीन युवक किराए का एक टेंपो करके एटा से शादी समारोह में सम्मिलित होने फर्रुखाबाद जा रहे थे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतको को पोस्टमार्टम हेतु और घायल को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया टेंपो में सवार मृतकों की पहचान पिंटू आयु 25 वर्ष पुत्र नंदकिशोर और रोहित आयु 27 वर्ष पुत्र अरविंद पाल निवासी कस्बा व थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है इनका एक अन्य साथी मोहित 27 वर्ष पुत्र सत्येंद्रपाल इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल मोहित को उपचार हेतु जिला अस्पताल एटा भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर एटा श्वेताभ पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश के प्रयास किये जा रहे जा रहे पुलिस द्वारा परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके हैं। घायल मोहित ने बताया कि वह लोग गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह गुड़गांव से आए थे और टेंपो से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें