
- एफ०पी०ओ०, मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट व प्रोसेसिंग यूनिट का किया स्थलीय निरीक्षण
- ग्रामवासियों एवं छात्रों के साथ की गई पार्टिसिपेटरी मैपिंग, ग्राम विकास पर हुए सार्थक संवाद
Etah : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के 100वें फाउण्डेशन कोर्स के प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई०ए०एस०) अधिकारियों ने अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिवस ब्लॉक जैथरा के ज्ञानदीप ऑर्गेनिक फार्म एंड टूरिज्म ग्राम मानपुर का भ्रमण किया। जहां उन्नतशील किसान विनोद चौहान द्वारा संचालित एफ0पी0ओ0 का अवलोकन किया। वहां जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, केंचुआ खाद निर्माण, हर्बल गार्डन तथा प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विनोद चौहान द्वारा ऑर्गेनिक फार्म पर तैयार किए जा रहे इलायची सिंदूर, ड्रैगन फ्रूट, काली अदरक, सीता अशोक, करी पत्ता, तेज पत्ता, दालचीनी, रीठा, स्टार फ्रूट, मसाला पौधे, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात फार्म पर उपस्थित एफ0पी0ओ0 सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों ने किसान भाइयों से संवाद किया।
भ्रमण कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षु अधिकारियों ने आर०आर०सी० सेन्टर जाकर श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामवासियों एवं विद्यालय के छात्रों के साथ पार्टिसिपेटरी मैपिंग की गई, जिसमें ग्राम के संसाधनों, सुविधाओं एवं विकास से संबंधित जानकारियाँ एकत्रित की गईं। प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनके सुझाव भी प्राप्त किए। इस दौरान एएसडीएम पीयूष रावत, बीडीओ अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।











