Etah : यातायात माह का हुआ शुभारंभ, एसएसपी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

Etah : जिले में आज यातायात माह का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने पुलिस लाइन परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों, छात्रों और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एआरटीओ सतेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी समेत कई विभागीय अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद शहर भर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लोगों से सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने, नशे में वाहन न चलाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की अपील की गई।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि “यातायात नियमों का पालन न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। एक छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। एआरटीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान जिले भर में विभिन्न जागरूकता अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता और स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। जिला पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त पहल से शुरू हुआ यह अभियान पूरे नवंबर माह तक चलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें