
- जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी बीएलओ और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
एटा : मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत एटा ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को सभी जिलों के डीईओ के साथ समीक्षा बैठक कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और औरैया, आजमगढ़ एवं एटा को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी।
मृतक, शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं की दोबारा होगी जांच
सीईओ रिणवा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित, डुप्लीकेट एवं अनट्रेस्ड के रूप में चिह्नित किए गए सभी मतदाताओं की पुनः गहन जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस संवेदनशील कार्य में बीएलओ अपने बूथ के बीएलए का पूरा सहयोग लें।
2003 की मतदाता सूची वाले सभी नामों की होगी मैपिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि 2003 की मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं की मैपिंग कराई जाए, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी डीईओ एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित डेटा को पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुरुस्त रखें।
99.91% प्रपत्र वितरण, 91.98% डिजिटाइजेशन; एटा ने फिर बढ़ाया प्रदेश का मान
बैठक में बताया गया कि राज्य में गणना प्रपत्रों का वितरण 99.91% जबकि डिजिटाइजेशन 91.98% पूरा हो चुका है।
प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत कार्य संपन्न हुआ है।
कुल 81,828 बीएलओ डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर चुके हैं।
11 दिसंबर तक गणना चरण, 16 दिसंबर को जारी होगी नई मतदाता सूची
एसआईआर के गणना चरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित है।
जो मतदाता इस अवधि में गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को सौंप देंगे, उनके नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में शामिल कर दिए जाएंगे।










